Faridabad Student Suicide: एक नन्हा सपना, जो ऊंची उड़ान भरना चाहता था, परीक्षा के बोझ तले ऐसा दबा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कह दिया. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने शनिवार (29 मार्च) को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मृतक छात्र सेक्टर 31 का निवासी था और सामाजिक विज्ञान (Social Science) की परीक्षा में फेल हो गया था. परीक्षा परिणाम शुक्रवार (28 मार्च) को घोषित किए गए थे, जिसके बाद से वह तनाव में था.

स्कूल से आने के बाद कमरे में हुआ बंदपरिजनों के मुताबिक, स्कूल से लौटने के बाद छात्र ने पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया. देर शाम तक जब वह बाहर नहीं आया तो उसकी मां उसे देखने के लिए ऊपर गईं. दरवाजा बंद पाकर उन्होंने पीछे से झांककर देखा, तो उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था.

घटना के बाद मां के चिल्लाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोटसेक्टर 31 के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि छात्र परीक्षा में असफलता के कारण मानसिक दबाव में था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, मृतक अपने परिवार की इकलौती संतान था, जिससे परिजनों का दुःख और भी बढ़ गया है.

इस दुखद घटना ने एक बार फिर परीक्षा के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है. समाज में छात्रों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें सहयोग और मार्गदर्शन देने की जरूरत है, ताकि वे तनाव से बच सकें.