Haryana Election Result: पहला वादा कौन-सा पूरा करेंगे? भूपेंद्र हुड्डा बोले, 'जो CM बनेगा उनसे पूछिए'
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में सत्ता की चाबी किसके पास होगी, मंगलवार (8 अक्टूबर) को तस्वीर साफ हो जाएगी. कांग्रेस दावा कर रही है कि उसकी सरकार बनने जा रही है.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस चुनावों से पहले भी ये दावा करती आ रही है. एग्जिट पोल के सामने आने के बाद कांग्रेस के हौंसले और बुलंद हो गए हैं. पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल तो कल आए हैं, हम एक महीने से कह रहे हैं कि 'अबकी बार कांग्रेस सरकार'.
सीएम फेस के सवाल पर क्या बोले?
कांग्रेस में सीएम कौन बनेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम को लेकर विधायकों की राय लेकर आलाकमान फैसला करेगा. लोगों ने दस साल कांग्रेस सरकार और दस साल बीजेपी सरकार में तुलना करके देख लिया. जो भी फैसला होगा उसका स्वागत है.
'ना मैं टायर्ड हूं, ना रिटायर्ड हूं'
पहला वादा कौन सा पूरा करेंगे, इस पर हुड्डा ने कहा कि ये सवाल जो सीएम बनेगा उससे पूछिए. उन्होंने कहा, "ना मैं टायर्ड हूं, ना रिटायर्ड हूं." क्या युवाओं को मौका देंगे, इस सवाल पर हुड्डा ने मुस्कुराते हुए पूछा, "मैं क्या लगता हूं आपको?"
कल वोटों की गिनती
हरियाणा में मंगलवार (8 अक्टूबर) को काउंटिंग होनी है. मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी हैट्रिक बनाने से चूकती दिखाई दे रही है.
सीएम की रेस में सबसे आगे हुड्डा?
हुड्डा को सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. हालांकि, वो लगातार यही कहते सुनाई दिए कि इसका फैसला आलाकमान करेगा. हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया जा रहा है.