Haryana Politics: हरियाणा में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल उठा रही हैं. दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पुलिस को पूरी तरह से छूट दिए जाने की बात कह रही है. इस बीच हरियाणा बीजेपी ने भी प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार की तारीफ करते हुए अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है. 

Continues below advertisement

हरियाणा बीजेपी ने प्रदेश के अपराधियों को सुधर जाने की नसीहत दी है. इसमें एक फोटो भी टैग की गई है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''यो नायब का हरियाणा है. या तो गुंडागर्दी छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो.''

कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए- नायब सिंह सैनी

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस को निर्देश दिए थे. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''हमने पुलिस को खुली छूट दी है कि कोई भी माफिया, गैंगस्टर्स या फिर संगठित अपराध का गिरोह चलाने वाला अपराधी बचना नहीं चाहिए. मिशन मोड में ऑपरेशन चलाकर ऐसे असामाजिक तत्वों का सफाया किया जाए, जिससे समाज में सुख शांति का माहौल स्थापित हो सके.''

कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी की हुई हत्या

हाल ही में कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी की हत्या के बाद CM सैनी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने डीजीपी को गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त ऑपरेशन चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे, ताकि कोई भी क्रिमिनल कानून से बच न सके.

गैंगस्टरों ने कई शराब ठेकेदारों को धमकी देकर हिस्सेदारी की मांग की थी. इस दौरान पिछले शनिवार को गैंगस्टरों ने कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी की हत्या कर पुलिस को सीधे चुनौती दी थी.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाया था आरोप

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 18 जून को आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और आम जनता भय के साए में जीने को मजबूर है.

सुरजेवाला ने हरियाणा की छवि को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा, ''आज राज्य एक ऐसे क्षेत्र के रूप में जाना जा रहा है, जहां अपराध, माफिया राज, गुंडागर्दी, गैंगस्टरों का बोलबाला, लचर पुलिस व्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता ने आम लोगों के जीवन को खौफ से भर दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी और उनकी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है.''