बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार (29 अगस्त) को बैठक हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम नायब सैनी सहित कई नेता शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो हरियाणा के लिए पहली सूची परसों जारी हो सकती है. कल आने की उम्मीद नहीं है. 

गुरुवार को 55 सीटों पर नाम तय- सूत्र

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की बैठक में करीब 55 सीटों पर नाम तय हो गए हैं. बाकी सीटों पर शुक्रवार (30 अगस्त) को फिर से कोर कमेटी की बैठक होगी और कोर कमेटी की बैठक में नाम डिस्कस होगें. बीजेपी अध्यक्ष को बाकी सीटों के लिए नामित किया गया है. जो बची हुई 35 सीटों पर कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे और उम्मीदवार तय करेंगे.  

सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदली- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदलनी तय है. फिलहाल वो करनाल सीट से विधायक हैं. इस बार पार्टी उन्हें लाडवा सीट से मैदान में उतारने का मूड बना चुकी है. अंबाला कैंट से अनिल विज लड़ेंगे.

राव इंद्रजीत राव की बेटी का टिकट फाइनल- सूत्र

राव इंद्रजीत राव की बेटी के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. वो अभी महज 18 साल की हैं. हरियाणा से दो खिलाड़ियों को भी बीजेपी टिकट दे सकती है. फरीदाबाद की बड़कल और एनआईटी दोनों सीट अभी पेंडिंग हैं.

बीजेपी की संभावित लिस्ट

1. फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल2. तिगांव से राजेश नगर, 3. पृथला से दीपक डागर, 4. बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा5. होडल से हरेंद्र राम रतन6. पलवाल से गौरव गौतम7. सोहना से तेजपाल तंवर8. अटेली से आरती राव9. रेवाड़ी से मंजू यादव10. बावल से संजय मेहरा11.नांगल से चौधरी अभय सिंह यादव12. लाडवा से नायब सिंह सैनी 13. अंबाला कैंट से अनिल विज14. अंबाला सिटी से असीम गोयल15. थानेसर से सुभाष सुधा16. जींद से महिपाल डांडा17. पानीपत से प्रमोद विज

'जो मुद्दा खत्म हो चुका, उसमें आग डालना चाहती हैं कंगना', JJP नेता दिग्विजय चौटाला का निशाना