Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज (13 नवंबर) से हो गई है. सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम से साफ हो गया कि लोगों को बीजेपी सरकार की नीतियां पसंद आई हैं. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार अब नए 2 लाख युवाओं को नौकरी देगी, इसपर काम किया जा रहा है. इससे पहले राज्यपाल ने पहली बार चुनकर आए विधायकों का स्वागत किया. सत्र तीन दिन तक चलने वाला है. आज 13 नवंबर के अलावा 14 और 18 नवंबर को भी सत्र चलेगा.

शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को 58 साल तक नौकरी सुनिश्चित करने के लिए जॉब सिक्योरिटी का विधेयक पेश करेंगे. सरकार की तरफ से इसका अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसकी अवधि छह महीने होती है. उसमें 50 हजार रुपये तक ही सैलरी पाने वाले कर्मचारी शामिल किए गए हैं. बीती 15 अगस्त को उन्हें पांच साल हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि जॉब सिक्योरिटी विधेयक से 50 हजार रुपये की सीमा हटाई या सीमा हटाई जा सकती है. मुख्यमंत्री इसके अलावा भी कई घोषणाएं कर सकते हैं. 

कांग्रेस नहीं चुन पाई नेता विपक्षशीतकालीन सत्र में कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के हिस्सा ले रही है. कांग्रेस प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन आपसी खींचतान की वजह से एक महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने पर भी कांग्रेस ने नेता विपक्ष नहीं चुना. विधानसभा चुनाव में हार के बाद से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के खेमें में खींचतान बनी है. हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के कयासों पर सैलजा समर्थक का विरोध देखा गया.

बता दें कि इस सेशल में बीजेपी के 23 और कांग्रेस के 13 नए विधायक हैं, जिन्हें विधायी कार्यों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से शेड्यूल जारी किया गया था. इसमें बीजेपी कांग्रेस के 40 विधायकों के अलावा इनेलो के दो और दो निर्दलीय विधायकों ने हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में इन लोगों का होगा अपना घर, नायब सैनी सरकार देगी 100-100 गज के प्लॉट, जानें पूरी योजना