Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा के हिसार जिले में काउंटिंग का दौर जारी है. इस सीट पर बीजेपी की बागी निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल लगातार आगे चल रही हैं. कांग्रेस के रामनिवास राड़ा दूसरे नंबर पर और बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. सुबह साढ़े 11 बजे तक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार सावित्री जिंदल से कांग्रेस उम्मीदवार से 3836 वोटों से आगे चल रही हैं.

2019 में क्या रहा था परिणाम?2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. कमल गुप्ता को 49,675 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रारा को 33,843 वोट मिले थे. इसके अलावा जेजेपी के जितेंद्र मानव को 6,143 और बसपा से मंजू दहिया को 1,578 वोट हासिल हुए थे. 

वहीं 2014 में सावित्री जिंदल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने उन्हें हराया था. कमल गुप्ता ने 42,285 वोट हासिल किए थे, तो वहीं उनके मुकाबले में सावित्री जिंदल को 28,639 ही वोट मिल पाए थे. हजका के गौतम सरदाना को 28,476 वोट और इनेलो के भीम महाजन को 5,329 वोट मिले थे.

सावित्री जिंदल ने 2009 में जीता था चुनावइससे पहले सावित्री जिंदल ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 2009 में विधानसभा चुनाव जीता था. सावित्री जिंदल को 32,866 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले निर्दलीय गौतम सरदाना को 18,138 वोट मिले थे. 

टिकट ने मिलने पर बागी हुई जिंदलबता दें कि सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. वे 84 साल की उम्र में भी जिंदल समूह की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं था. इसकी वजह से उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया. जिंदल ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है, वे जनता की सेवा करना चाहती हैं. 

यह भी पढ़ें: Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर, एक-दो नहीं छठे नंबर पर हैं दुष्यंत चौटाला, अनिल विज भी पीछे