Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरे देश में हरियाणा को बेरोजगारी में पहले स्थान पर पहुंचा दिया. बीजेपी सरकार ने हरियाणा के युवाओं को कहीं का नहीं छोड़ा. 

Continues below advertisement

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा, "प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में दर बदर भटकने को मजबूर है. बीजेपी ने 10 साल हरियाणा के युवाओं को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया. हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ये है कि जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान सोशल मीडिया पर चलाना पड़ा. इस अभियान में 2.11 लाख युवाओं ने ट्‌वीट किए."

AAP ने बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ जो किया वो किसी से छिपा नहीं है, अब प्रदेश का युवा जाग चुका है. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश का युवा बीजेपी से बदला लेने के लिए तैयार है. आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं को पहले ही नौकरी दी होती तो अब आदर्श चुनाव आचार संहित का बहाना बनाकर पांच साल से लंबित भर्तियों से पल्ला नहीं झाड़ना पड़ता. उन्होंने कहा, "हरियाणा बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर है और हरियाणा को बेरोजगार रखने में बीजेपी सरकार भी पूर्ण भागीदार है." 

बेरोजगारी में पहले नंबर पर राज्य- सुशील गुप्ता 

उन्होंने कहा कि युवाओं ने दावा किया है, 'कुछ भर्तियां तो 12 साल से लंबित हैं. इनमें से ग्राम सचिव, पटवारी जैसे पदों की भर्तियां 12 साल से लंबित हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के बेरोजगार युवा बीजेपी सरकार की भर्तियों के प्रति ढीले रवैये से परेशान हैं और छात्रों में चौतरफा नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है.  

डॉ. सुशील गुप्ता ने दावा किया कि बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं ने बार बार धरने प्रदर्शन किए. बीजेपी सरकार ने प्रदर्शनकारी युवाओं को संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अब हरियाणा के युवा हताश और निराश होकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, "प्रदेश के युवा बीजेपी सरकार के रवैये से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. बीजेपी सरकार को युवाओं की अनदेखी भारी पड़ेगी. अब प्रदेश के यही युवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट की चोट देकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे."

ये भी पढ़ें-

हरियाणा में फंस गया पेंच! अभी नहीं आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट, जानें क्यों हो रही देरी