Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छा रिजल्ट रहेगा. कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. हरियाणा की जनता इस बार रीजनल पार्टी को चुनेगी और उसको आगे लेकर भी आएगी.
दुष्यंत चौटाला ने एबीपी न्यूज से बता करते हुए उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में जाटों की नाराजगी को लेकर कहा, "मेरे अपने हैं, मुझे इन्हीं के बीच में रहना है, इसी संकल्प के साथ मैं इनके बीच में हूं. नाराज पराए लोगों से नहीं हुआ जाता, वो मुझसे नाराज थे, मैंने मनाया भी उन्हें, इसलिए मुझे विश्वास है कि मेरे अपने मुझे जिताएंगे."
दुष्यंत चौटाला ने और क्या कहा?वहीं पिछले चुनाव की तरह इस बार भी किंगमेकर की भूमिका में रहने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, "वो तो रहेगा, जहां त्रिकोणीय मुकाबला है, वहां ज्यादा सीट किसे मिलती है, ये जनता तय करेगी. लेकिन, मेरा मानना है कि हरियाणा विधानसभा में कहीं न कहीं परिस्थितियां वैसी बनेगी."
उन्होंने कहा, "पिछले चुनाव में हमें 10 सीट मिली थी, जबकि इस बार हमारे पास गठबंधन की ताकत है. मुझे लगता है कि चंद्रशेखर आजाद का साथ मिलना एक और एक ग्यारह का साथ है और वो ताकत ही हमें आगे लेकर जाएगी."
1031 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसलाहरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट के अलावा 1028 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है.