Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी को झटका लगा है. पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महीपाल ढांडा को सर्मथन दिया है. 

बीजेपी ने पानीपत ग्रामीण सीट से महिपाल ढांडा को उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की अगवाई में रघुनाथ कश्यप ने बीजेपी का दामन थामा है. 

टिकट नहीं मिलने से हुए थे नाराजदरअसल, महिपाल ढांडा चुनाव प्रचार से एक दिन पहले उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराने में सफल हुए हैं. बता दें कि रघुनाथ कश्यप पिछले लंबे समय से बीजेपी में ही थे, लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से उन्होंने जेजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद जेजेपी ने उन्हें पानीपत ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया था.

दरअसल गुरुवार (3 अक्टूबर) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले बीजेपी अपने बागियों को मनाने में जुटी है. पार्टी अपने कई बागी नेताओं को मनाने में कामयाब भी रही है. इसी क्रम में बुधवार को पार्टी ने रघुनाथ कश्यप की भी घर वापसी करवा ली.

पिछली बार बीजेपी-जेजेपी ने बनाई थी सरकारबता दें कि हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल की शुरुआत में दोनों पार्टियो के रास्ते अलग-अलग हो गए और इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. एक बयान में दुष्यंत चौटाला ने ये तक कह दिया का किसान आंदोलन में बीजेपी के साथ खड़े रहना उनके जीवन की बड़ी गलती थी.

इस चुनाव में चंद्रशेखर के साथ किया गठबंधनवहीं इस बार जेजेपी ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. दोनों ही दलों ने ये दावा किया है कि उनका गठबंधन विधानसभा चुनाव के बाद किंगमेकर की भूमिका में होगा.

(सुमित भारद्वाज की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें

हरियाणा में AAP को झटका, नीलोखेड़ी सीट से प्रत्याशी अमर सिंह ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'