Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 'हाफ मैराथन' का सफल आयोजन किया गया. 21 किलोमीटर की यह दौड़ आज सुबह 5:30 बजे मुरथल स्थित दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) से शुरू हुई और यहीं समाप्त हुई. इस आयोजन में सीएम नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए और हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही सीएम ने इसमें हिस्सा भी लिया.
सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "नशा मुक्त हरियाणा, सशक्त, सबल, स्वर्णिम हरियाणा. आज नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनीपत में आयोजित 'हाफ मैराथन' को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी का उत्साहवर्धन किया."
युवा स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं- सीएम सैनीउन्होंने कहा, "मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं को नशे को खत्म करने का संकल्प दिलाकर प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई. स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं 'फिट हरियाणा, हिट हरियाणा' बनाएं, इसी कामना के साथ मैं सभी को नवरात्र के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."
60 से 80 साल के बुजुर्गों के लिए अलग दौड़सीएम सैनी ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा, "नशे से लड़ने के लिए खेल एक बेहतरीन माध्यम है. हमारा लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. खेलों के जरिए हम उन्हें सकारात्मक दिशा दे रहे हैं. पहले नवरात्र पर सभी संकल्प लें कि नशे को अपने जीवन से दूर रखेंगे." बता दें इस हाफ मैराथन में 60 से 80 साल के बुजुर्गों के लिए एक अलग दौड़ भी आयोजित की गई, जिसमें उनकी ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था.