दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार (2 सितंबर) के लिए सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम और सभी स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास की एडवाइजरी जारी की गई है. डीसी गुरुग्राम ने कहा कि 2 सितंबर 2025 को मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे में ये एडवाइजरी जारी की गई है. गुरुग्राम में सोमवार (1 सितंबर) दोपहर से हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर जलमग्न हो गया. जगह-जगह जल भराव नजर आया. एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का लंबा जाम लग गया. सर्विस लाइन पर सेक्टर 15 के पास करीब 2 घंटे तक एग्जाम में लोग फंसे रहे. कई लोग अपने वाहन दूर ही खड़े कर कर पैदल अपने घर की ओर जाते नजर आए.
एडवाइजरी में क्या कुछ कहा गया?
- सभी कॉर्पोरेट व निजी कार्यालयों से अनुरोध है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें
- जिले के सभी विद्यालयों को दिनांक 02 सितम्बर 2025 को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं
- 1 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई
- 2 सितम्बर 2025 को ऑरेंज अलर्ट – भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना
- जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें
गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात
बारिश के बाद गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात बन गए. शायद ही कोई सड़क ऐसी होगी जो दरिया बनने से पीछे रह गई होगी. दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू हुई बारिश ने सड़कों पर तीन फीट पर पानी जमा कर दिया. सबसे ज्यादा बुरा हाल तो शहर की कॉलोनियाें का है, जहां पानी ही पानी नजर आया. कई जगह तो पैदल निकलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा.
अचानक मौसम में हुआ बदलाव
सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक धूप खिली हुई थी. दोपहर को अचानक मौसम में परिवर्तन होने लगा और डेढ़ बजे तक गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ बजे से झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई. वहीं दोपहर करीब ढाई बजे से शहरी क्षेत्र में भी जोरदार बारिश हुई.
इन जगहों पर सबसे ज्यादा बुरा हाल
हालांकि शुरुआत में कुछ देर बारिश होने के बाद यह बंद हो गई लेकिन तीन बजे से ही देर शाम तक लगातार बारिश होती रही. सबसे ज्यादा बुराहाल सेक्टर-10, सिविल लाइन्स, सेक्टर-4, धनवापुर रोड, लक्ष्मण विहार, भीम नगर, अर्जुन नगर, सूरत नगर न्यू कॉलोनी, सेक्टर-52, वजीराबाद, सेक्टर-57, सेक्टर-45, सुशांत लोक, बसई रोड, अग्रसेन चौक, सेक्टर 51, सेक्टर 37 रोड, सीआरपीएफ रोड, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर का हुआ. सड़कों पर एकत्र हुए पानी ने वाहनों की रफ्तार तक रोक दी. कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम भी लग गया.