गुरुग्राम के नाहरपुर गांव में पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति और पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद पति ने गुस्से में पत्नी के सिर पर चोट मारकर जख्मी कर दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या करने के बाद शख्स फरार हो गया था.  

जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स अपनी पत्नी के साथ मानेसर थाना एरिया के नाहरपुर गांव में किराए के घर में रहता था. एक साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों उत्तराखंड के रहने वाले थे. पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक महिला के मामा के बयान पर मामला दर्ज किया. मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं, आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लव मैरिज और फिर कत्ल

बताया जा रहा है कि निशा नाम की महिला और राजेंद्र की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद पिछले साल दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट आनी शुरू हुई. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. गुरुवार (21 अगस्त) को गुस्से में राजेंद्र ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार (22 अगस्त) को सुबह नाहरपुर गांव में मकान मालिक ने मानेसर थाने को फोन कर इस वारदात को लेकर सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे में महिला का शव पड़ा देखा. मृतक महिला के गर्दन पर दुपट्टा बंधा हुआ था और सिर पर गहरे चोट के निशान थे. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.

पिछले महीने जुलाई में गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना सामने आई थी. 7 जुलाई को एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो खुद ही थाने पहुंचा था और हत्या करने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया था. परिजनों के मुताबिक 6 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था.