Delhi Crime News: साइबर सिटी गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र के गांव जटोली में देर रात झोपड़ी नामक होटल के मालिक दीपेंद्र उर्फ मोनू की तीन अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी पिस्टल की बट से सिर में वार कर घायल कर दिया गया.पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की है. दीपेंद्र उर्फ मोनू अपने होटल में मौजूद था, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और  उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मृतक के भाई रोहित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है.

मृतक का भाई रोहित पहले से ही एक क्रिमिनल है और हाल ही में जेल से बाहर आया है. वर्ष 2020 में जिन लोगों पर रोहित ने अपने भाई दीपेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है, उनके चाचा इंद्रजीत की हत्या में स्वयं रोहित शामिल था और उस मामले में वह जेल भी जा चुका है.

आपसी रंजिश बनी मौत का करण

पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से दीपेंद्र उर्फ मोनू की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार  हत्या करने वाले आरोपियों की जल गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'LG सक्सेना बनाम मेधा पाटकर मामले में 20 मई के बाद हो सुनवाई', साकेत कोर्ट से बोला दिल्ली HC