Gurugram Plastic Seized: नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने गाड़ौली खुर्द क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक की अवैध बिक्री के मामले में छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक घर से 2149 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई. निगम की टीम ने मौके पर ही ₹3.50 लाख का जुर्माना भी लगाया.

यह कार्रवाई निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में की गई. दोनों अधिकारियों ने पहले ही साफ कर दिया है कि गुरुग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी. सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की टीम शहरभर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रही है और सरकार द्वारा जारी हिदायतों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कर रही है.

नगर निगम की इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. निगम ने आमजन से भी अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें और स्वच्छ, टिकाऊ एवं पर्यावरण-अनुकूल गुरुग्राम के निर्माण में सहयोग दें.

इसे भी पढ़ें: रणदीप सिंह सुरजेवाला का नायब सिंह सैनी सरकार पर हमला, बोले- 'युवाओं के साथ फरेब...'