Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक वाहन शुक्रवार रात के वक्त नहर में गिर गया. इस वाहन पर 14 लोग सवार थे. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. यह वाहन पंजाब के फजिल्का से आ रहा था. इसमें कुछ लोग हरियाणा के भी सवार थे जो कि शादी में आए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद रात में तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया. अभी भी कुछ लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.
इस घटना पर एसडीएम जगदीश चंद्र ने मीडिया से शनिवार को बात की. जगदीश चंद्र ने कहा, ''ये कल रात का मामला है. 14 लोग वाहन में थे. फजिल्का से शादी में आए थे. कुछ लोग हरियाणा और कुछ पंजाब के थे. नहर में वाहन के गिरने की जानकारी गांव वालों ने प्रशासन को दी. इसके बाद मैं और डीएसपी रात में ही आ गए थे. हमने उनमें से तीन को रेस्क्यू कर लिया था. उसमें से रात में एक की डेथ हो गई थी. पंजाब की तरफ से आए तो नहर में पांच डेड बॉडी और मिली है. उनकी पहचान कर ली गई है. ये वाहन सवार ही थे.''
लापता लोगों को ढूंढने के लिए बनी टीम
जगदीश चंद्र ने बताया कि बाकी लोगों की तलाश के लिए टीम लगी हुई है और प्रयास जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम है. सिरसा से चार गोताखोरों की टीम बुलाई है. नरवाना से भी गोताखोरों को बुलाया गया है. वो टीम अलग है काम कर रही है.
एसडीएम ने बताया कि शवों की पहचान हो गई है. उन्हें सरपंच ने पहचान लिया है. मृतकों में एक बच्चा और बुजुर्ग महिला भी शामिल है. शवों को निकालने के लिए नहर में पानी कम किया जा रहा है. ऐसी शिकायत मिली है कि नहर के किनारे दीवार ना होने से ऐसे हादसे होते रहते हैं और इरिगेशन विभाग से बात करके दीवार बनाई जाएगी. पा
ये भी पढ़ें- Exclusive: CM नायब सिंह सैनी ने की केंद्र सरकार के बजट की तारीफ, बोले- 'युवाओं, गरीबों और...'