हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक मेडिकल कॉलेज से राइफल और करीब 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है. इसके साथ ही इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है. अब मुजम्मिल जिस मस्जिद में जाता था उस मस्जिद के इमाम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी खुद इमाम की पत्नी ने दी है.

Continues below advertisement

इमाम की पत्नी ने बताया कि वह 35 साल के हैं और उन्हें लेकर गई है. इमाम मेवात का रहने वाला है और वह फरीदाबाद में इस समय रह रहा है. इमाम की पत्नी ने बताया कि मुजम्मिल चार साल से यहां रह रहा है और वह मस्जिद में हर दिन नमाज पढ़ने आता था. वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है, इमाम की पत्नी ने कहा कि मुजम्मिल की शादी नहीं हुई है वह अकेले रहता है.

वहीं इस मामले को लेकर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा संयुक्त अभियान है. एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है, यह RDX नहीं है.

Continues below advertisement

अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था डॉक्टर मुजम्मिल

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा कि 3 मैगजीन और 83 जिंदा राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफल, 8 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस और एक बाल्टी जिसमें से लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था.

फतेहपुर तगा में तलाश अभियान जारी

फरीदाबाद में जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया. फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में भी हरियाणा पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है, यह उस जगह से लगभग 4 किलोमीटर दूर है, जहां गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल नमाज़ पढ़ने आता था.

किराये के कमरे में छुपाया था 360kg विस्फोटक, संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल के बारे में हरियाणा पुलिस ने क्या बताया