करनाल पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. दरअसल, मनोहर लाल खट्टर के 'बेरोजगार' वाले बयान से दीपेंद्र हुड्डा नाराज हैं. उन्होंने कहा कि इस बात पर आत्ममंथन होना चाहिए, खट्टर साहब को हुड्डा साहब से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, "केवल भूपेंद्र हुड्डा से ही नहीं बल्कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के 2.50 लाख लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जिताकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में भेजा."
'लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका ज्यादा होती है'दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि कांग्रेस बेरोजगार हो चुकी है. खासतौर पर खट्टर साहब कितने साल तक विपक्ष में रहे थे. तो क्या विपक्ष बेरोजगार था? हरियाणा में जो 42 विधायक चुनकर आए हैं, वो बेरोजगार हैं? देश की लोकसभा में जो सांसद चुनकर आए हैं, क्या वो बेरोजगार हैं? प्रजातंत्र में सत्ता और विपक्ष दोनों की भूमिका होती है. विपक्ष की ज्यादा भूमिका होती है."
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "जब सत्ता पक्ष बेलगाम हो जाए, उरणकर में इतना दूर हो जाए कि विपक्ष को बेरोजगार बताने लगे, तो विपक्ष की भूमिका बढ़ जाती है." उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि बेरोजगार की परिभाषा एक यह भी है कि कोई काम ना करें. उस भाषा मे तो बीजेपी वाले फिट आते हैं, क्योंकि इन्होंने पिछले 11 साल में कोई काम किया नहीं है.
मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा था?आपको बता दें, बीते दिनों करनाल में एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा था कि हुड्डा और कांग्रेस तो बेरोजगार हैं, अगर उन्हें जरूरत हो तो रोजगार मुहैया करवा देंगे. इसपर अब दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
बाढ़ पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डापंजाब और हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ आई है, जिसपर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि काफी नुकसान हुआ है. आम लोगों और ग्रामीण बस्तियों की बात अगर की जाए तो, वह बाढ़ के पानी की चपेट में आई हैं. शहरों में तो दो दुर्दशा है. वह सबने देख लिया है. इसमें सरकार जितनी हो सकती है, राहत प्रदान करे.