Deepender Singh Hooda on Colonel Sofiya Qureshi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों द्वारा बनाए गए 9 ट्रेनिंग कैंप्स को खत्म कर दिया गया. भारत की जल, थल और वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान से 26 निर्दोष लोगों की जान का बदला ले लिया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए देश की जांबाज महिला जवान मीडिया के सामने आईं. इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में देश को विस्तृत जानकारी दी. 

'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?'दोनों महिला जवानों सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर कर हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अच्छा संदेश दिया गया. म्हारी छोरियां छोरो से कम हैं के? कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह."

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं. गुजरात से आने वालीं सोफिया कुरैशी के परिवार से कई लोग आर्मी में रहे हैं. उनके दादाजी आर्मी रिटायर्ड हैं और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के अधिकारी हैं. 

कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?वहीं, इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर पद पर तैनात व्योमिका सिंह हेलीकॉप्टर पायलट हैं. उन्होंने कई जोखिम भरे इलाकों में उड़ान भरी है. व्योमिका सिंह के पास 2500 से ज्यादा घंटों की फ्लाइट का अनुभव है. व्योमिका सिंह अपने परिवार की पहली सदस्य हैं, जिन्होंने आर्म्ड फोर्स जॉइन की. वे जोखिम भरे इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर फ्लाई कर चुकी हैं. 

दोनों महिला अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी और बताया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है.