हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर एक तंजभरी कविता पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. उन्होंने यह पोस्ट सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद की.
हुड्डा ने लिखा, "देखो सरकार के नायब काम, फिरौती-फायरिंग हो गई ऐसी आम!, गैंगस्टर बोले हर सुबह और श्याम, हरियाणा में चलो ले प्रभु का नाम!"
इस पोस्ट में उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि हरियाणा में अपराध अब आम बात हो गई है और गैंगस्टरों की धमक सरकार से भी बड़ी दिखने लगी है. उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राज्य में कई जिलों से लगातार फायरिंग, फिरौती, रंगदारी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं.
राजनीतिक माहौल में गरमी
दीपेंद्र हुड्डा के इस पोस्ट को केवल एक व्यंग्य नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ सीधा हमला माना जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को आगामी चुनावों में प्रमुख एजेंडा बना रही है. हुड्डा पहले भी कई बार बीजेपी सरकार को "विफल" बताकर जनता से बदलाव की अपील कर चुके हैं.
बीते दिनों केंद्र सरकार की सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा सबसे असुरक्षित राज्य की लिस्ट में आया था. हाल ही में गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पानीपत और करनाल जैसे बड़े शहरों में गैंगवार, हत्या, अपहरण और फिरौती की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर हुड्डा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. हुड्डा इससे पहले भी कई बार राज्य सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि अगर आज हरियाणा में आम नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं करता और अपराधी खुल्लमखुल्ला फायरिंग कर रहे हैं, तो यह सीधे तौर पर सरकार की विफलता है. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया है कि अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ रहा है.
अपराध पर सियासत तेज
हरियाणा में अपराध को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तो तेज हो रही है. सरकार भी लगातार दावा कर रही है कि जमीनी स्तर पर अपराध की रोकथाम के कई कदम उठाए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार से लगातार जवाब मांग रहा है और लगा रहा है कि सरकार अपराध नियंत्रण के नाम पर केवल आंकड़ों का सहारा ले रही है.