Continues below advertisement

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव डी सुरेश ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में सवाल उठाए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार से मुलाकात के बाद डी सुरेश ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि आखिर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा सरकार के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया है?

Continues below advertisement

सुरेश ने DGP शत्रुजीत कपूर के बारे में कहा कि एक शख्स जो दलितों से नफरत करता है और उन्हें सताने के लिए लगा रहता है. उसके खिलाफ और रोहतक SP के खिलाफ क्यों FIR नहीं की जा रही जबकि उन्होंने ही Y पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाया.

IPS Y Pooran मामले में नया मोड़, IAS पत्नी अमनीत ने चिट्ठी लिख लगाए 3 गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा प्रदत्त अधिकार मिलने चाहिए. वो नहीं हो रहा है. यह कोई राजनीतिक बात नहीं है. दलित समाज की ओर से हम चंडीगढ़ के डीजीपी से पूछ रहे हैं कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? डीजीपी शत्रुजीत कपूर पर अवैध तरीके से गिरफ्तारी करवाने का आरोप लगाते हुए डी सुरेश ने कहा कि आखिर उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है और रोहतक के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

IPS Y पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच के लिए बनाई है. चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ये SIT इस मामले की जांच करेगी.

इस एसआईटी में पुष्पेंद्र कुमार के अलावा आईपीएस कंवरदीप कौर, एसपी सिटी आईपीएस केएम प्रियंका, सीपीएस डीएसपी ट्रैफिक चरणजीत सिंह, सीपीएस गुरजीत कौर और इंस्पेक्टर जयरवीर सिंह राणा शामिल हैं.