भिवानी की मनीषा हत्याकांड पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी. फोगाट ने कहा कि बीजेपी की सरकार को शर्म से झुक जाना चाहिए. लोगों से माफी मांगनी चाहिए कि हम प्रदेश की बागडोर संभालने के लायक नहीं हैं. जींद में बुधवार (20 अगस्त) को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सबसे अच्छी बात है कि हमारा समाज एक साथ होकर मनीषा को न्याय दिलाने के लिए बैठा है, ये पॉजिटिव बात है. वरना इस प्रदेश में कुछ भी सकारात्मक माहौल नहीं है. गुंडागर्दी अपने चरम पर है. हर दिन धमकियां मिल रही हैं. हर दिन गोलियां चल रही हैं. आज जो जींद की हालत है, वैसी कभी नहीं थी. 

Continues below advertisement

सरकार अलग-अलग तरकीब लगाती है- फोगाट

इसके आगे उन्होंने कहा कि जब हमने आंदोलन किया था तो हमारे ऊपर भी दबाव था. हमें तोड़ने की कोशिश की गई. अलग-अलग तरकीब अपनाई गई थी. सरकार अलग-अलग तरकीब लगाती है. जाति विशेष में न बंटकर इस मामले में हमारा समाज एक साथ खड़ा है. 

सीएम को अपनी भूमिका निभानी चाहिए- फोगाट

राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी का दावा करते हुए विनेश फोगाट ने बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "इसके लिए सरासर बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री को आगे आकर अपनी भूमिका निभाई चाहिए. उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उनसे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें भी हैं. 

Continues below advertisement

सीबीआई करेगी मामले की जांच- सीएम

सीएम नायब सैनी ने बुधवार को ऐलान किया कि परिवार की मांग पर हरियाणा सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा.

भिवानी में इंटरनेट बंद

बता दें कि मंगलवार को भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को सस्पेंड करने का आदेश दिया था. 

13 अगस्त को खेत में मिला था मनीषा का शव

मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था. वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी. इसके बाद से वह लापता थी.

पोस्टमार्ट रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने बताया था कि दो बार पोस्टमार्टम कराया गया. मनीषा के शरीर में 'जहर' मिला है.