बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला देशभर में गरमाया हुआ है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी रविवार (31 अगस्त) को PM पर की गई टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को घेरते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. यह हिंदुस्तान की हर मां का अपमान है. मार्च के दौरान अनिल विज के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे और नारे लगा रहे थे.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कांग्रेस वालों ने और आरजेडी ने राजनीतिक स्तर इतना गिरा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, उनकी स्वर्गीय मां के लिए सरेआम मंच से गालियां दी गईं. अब ये गालियां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से दी गईं.''
ये हिंदुस्तान की हर मां का अपमान- अनिल विज
उन्होंने आगे कहा, ''पीएम मोदी को गालियां किसी ने भी दी, लेकिन ऐसा न होने देने का दायित्व उनका था, जिनका ये मंच था, जो रैली कर रहे थे. देश इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा. ये हिंदुस्तान की हर मां का अपमान है. हिंदुस्तान की हर महिला का अपमान है, इसलिए हैरानी तब होती है कि आज तक कांग्रेस के एक भी राष्ट्रीय नेता ने इसके लिए माफी नहीं मांगी.
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से PM के खिलाफ टिप्पणी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बीजेपी का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के बीच कांग्रेस पार्टी के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और RJD नेता उस समय बिहार के दरभंगा में यात्रा कर रहे थे. एक तथाकथित वीडियो में कुछ लोग पीएम के खिलाफ अपशब्द कहते सुने गए और इसी के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं.