जगदीप धनखड़ द्वारा देश के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा, जो स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे कुछ बड़ी राजनीतिक वजह है. इसपर अब हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, "जगदीप धनखड़ ने बहुत स्पष्ट तरीके से बताया है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने कारण बता दिए हैं. विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाना है."

विपक्ष का क्या कहना है?दरअसल, विपक्ष के नेता लगातार जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को हैरान करने वाला और अप्रत्याशित बता रहे हैं. सांसद महुआ माजी ने दावा किया कि उन्होंने धनखड़ को बीमार नहीं देखा, वे स्वस्थ लगते हैं. वहीं, कांग्रेस के अशोक गहलोत का कहना है कि उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लगाातर दबाव में काम कर रहे हैं.

क्या लग रहीं अटकलें? दरअसल, एक ओर बीजेपी आलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की तलाश कर रहा है. ऐसे में इसी समय पर जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष के नेताओं ने तो ऐसे दावे करना भी शुरू कर दिए हैं कि धनखड़ ही अगले पार्टी अध्यक्ष हो सकते हैं.

इसके अलावा, भारत के उप राष्ट्रपति पद के लिए भी नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. दो बड़े जिनकी अचानक चर्चा शुरू होने लगी, वो हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर. हालांकि, इन अटकलों का कोई ठोस आधार नहीं है. बस राजनीतिक गलियारों से उठी चर्चा एक अफवाह की तरह फैल रही है.