कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है और इस जन्नत को और हसीन बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बनाता है. दरअसल गुलमर्ग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस स्थान फूलों के प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है. बॉलीवुड के लिए ये खास जगह है कई फिल्मों की शूटिंग इसी जगह हुई है. 


हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के लंबे-लंबे पेड़, खूबसूरत घास के मैदान अक्सर लोगों को आकर्षित करता है. कश्मीर से तकरीबन 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलमर्ग में विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है इसके अलावा यहां देश के प्रमुख स्काई रिजॉर्ट भी है.    


कभी गौरीमर्ग के नाम से जाना जाता था गुलमर्ग



  • जम्मू और कश्मीर का खूबसूरत हिल स्टेशन गुलमर्ग को पहले गौरीमर्ग के नाम से जाना जाता था लेकिन 16वीं शताब्दी के दौरान युसुफ शाह चक ने इस खूबसूरत घाटी से प्रभावित होकर इसका नाम गुलमर्ग रख दिया.  

  • मुगल बादशाह जहांगीर अक्सर अपनी छुट्टियां बिताने गुलमर्ग आता था उसने यहां पर 21 प्रकार के फूलों का  बगीचा लगवाया था.  

  • ब्रिटिश शासन काल के दौरान साल 1904 में अंग्रेजों ने गोल्फ खेलने के लिए यहां गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया. 

  • साल 1915 में कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई ने गुलमर्ग में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया था. 


भौगोलिक स्थित 


समुद्र तल से गुलमर्ग की ऊंचाई 2,650 मीटर है. यह हिमालय की पीर पंजाल रेंज में स्थित है. सर्दियों के मौसम में यहां हमेशा बर्फ जमा होता है. यहां देवदार और चीड़ के लंबे-लंबे पेड़ पाए जाते हैं. पर्यटक यहां बर्फ की ढ़लान पर स्कीइंग करते हैं    


पर्यटन स्थल


गुलमर्ग पर्यटकों के लिए हमेशा से खास रहा है. ज्यादातर कपल यहां हनीमून मनाने आते हैं इसके अलावा बॉलीवुड के लिए यह बेस्ट प्लेस है. गुलमर्ग में घूमने और एडवेंचर के लिए स्कीइंग, कोंग डोरी गोंडाला (उड़न खटोला), टंगमर्ग, सेंट मैरी चर्च, निंगली नल्लाह और ऑटर सर्कल वाक, बाबा रेशी की दरगाह, फिशिंग पॉड, बनीबल नग, कौतर नग, और सोनमर्ग है.


यह भी पढ़ें


बरसाना में बसा है राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण का प्रेम, ये हैं यहां के खूबसूरत पर्यटक स्थल


दुबई से अमेरिका तक, ये हैं दुनिया के बेहतरीन Tourist Places