CM Ashok Gehlot Gujarat Visit: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आये हुए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वडोदरा में “मेरा बूथ मेरा गौरव” कार्यक्रम के तहत गुजरात के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. सीएम गहलोत ने कहा, "जो गुजरात मॉडल की बात करते थे वो तो प्रधानमंत्री बन गए. गुजरात मॉडल क्या है? ये जनता के सामने आ गया है. गुजरात मॉडल कुछ था ही नहीं, अब इस मॉडल की पोल खुल गई है. इस मॉडल में सारी समस्याएं हैं जिससे लोग परेशान हैं."
सीएम अशोक गहलोत का कल का कार्यक्रमवडोदरा में सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत कल अहमदाबाद जाएंगे. अहमदाबाद में सीएम अशोक गहलोत कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. फिर इसके बाद वहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. गुजरात कांग्रेस इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने सीएम गहलोत के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है. प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि गुजरात में पहले सीएम अशोक गहलोत का तीन दिवसीय दौरा होना था लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सीएम गहलोत गुजरात में दो दिन ही गुजारेंगे. सीएम गहलोत अहमदाबाद से वापस जाने से पहले 18 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे.
कार्यक्रम में कई नेता हुए शामिलवडोदरा में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत के साथ गुजरात कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता, गुजरात कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा, उषा नायडू, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और अन्य कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: