Gujarat Latest News: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में स्थानीय लोगों को धर्म परिवर्तित कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए नकदी और अन्य प्रलोभन देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सोमवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कुछ लोगों (एक शिकायतकर्ता सहित) को धर्म परिवर्तन के लिए 20 हजार रुपये और अन्य लाभ की पेशकश की थी.
प्राथमिकी के अनुसार, उन्होंने यह भी दावा किया कि ईसाई धर्म अपनाने से उन्हें अस्वस्थता एवं आर्थिक कठिनाइयों से उबरने में मदद मिली और जो लोग ईसाई धर्म अपनाएंगे, उन्हें भी इसी तरह के लाभ मिलेंगे. वडाली थाने के प्रभारी निरीक्षक डी. आर. पढेरिया ने बताया कि सुरेंद्रनगर निवासी रतिलाल परमार और राजस्थान के उदयपुर निवासी भंवरलाल पारधी को सोमवार को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जिले के वडाली कस्बे में शिकायतकर्ता और अन्य लोगों से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने यहां लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लाभ की पेशकश की. शिकायतकर्ता रंजीत भंगू ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
ईसाई धर्म अपनाने के लिए मनाने की कर रहे थे कोशिश
भंगू ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जो उस बाजार में पहुंचे जहां आरोपी स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वडाली पुलिस से संपर्क किया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (भारत में किसी भी समूह के लोगों की धार्मिक मान्यताओं का जानबूझकर अपमान करना) और गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात विधानसभा में AAP विधायक ने किया ऐसा काम, स्पीकर ने सदन से बाहर निकलवाया