Surat: सूरत के एक व्यक्ति को अपनी रिवॉल्वर से तीन राउंड फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना महंगा पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ अंकलेश्वर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने इस फायरिंग को लेकर राजकोट के मोमई कृपा निवासी विक्रम शियालिया (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह घटना 2 फरवरी को कपोदरा गांव के पास एक लोक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां कई लोक गायकों ने प्रस्तुति दी थी. सोमवार को अंकलेश्वर की घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.

Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए हार्दिक पटेल ने किया ये बड़ा दावा

इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक हरमसिंह जयवीरसिंह ने अंकलेश्वर थाने में जामनगर निवासी आरोपी विक्रम शियालिया के खिलाफ हवा में फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी अधिनियम, धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (9) के तहत अपराध दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चला 

पनोली थाना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पीआर गढ़वी ने कहा, 'यह एक धार्मिक आयोजन था, इसलिए कई लोक गायक प्रदर्शन कर रहे थे. घटना में विक्रम शियालिया भी मौजूद थे और उन्होंने अपने गन से हवा में तीन राउंड फायर किए, जिससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई. हमें नहीं पता कि यह रिवॉल्वर थी या पिस्टल. हम आने वाले दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.'

Gujarat Corona Update: गुजरातमें पिछले 24 घंटे में कोविड के 377 नए मामले, जानिए- कितने लोगों की हुई मौत?