Sunita Williams News: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले नौ महीने से फंसी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार पृथ्वी पर सकुशल लौट आए हैं. आज बुधवार (19 मार्च) की सुबह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने फ्लोरिडा के पास समंदर में सफल लैंडिंग कर ली है. दुनिया भर में उनकी सकुशल वापसी की खुशी मनाई जा रही है. इस बीच अहमदाबाद की रहने वाली सुनीता विलियम्स के परिवार में भी खुशी का माहौल है.
सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने उनको बहुत-बहुत बधाई दी है. उनके परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है. उनके चचेरे भाई ने बताया कि परिवार और सोसायटी के लोगों ने देर रात तक जश्न मनाया. सुनीता विलियम्स के वापस लौटने से परिवार में खुशियां आईं हैं. उन्होंने बताया सुनीता विलियम्स को खाने में गुजराती सुखड़ी और भजिया खूब पसंद है.
बचपन में हाथ से पकड़ लिया था सांपसुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया कि सुनीता बचपन से ही निडर थी. एक बार सुनीता ने अपने हाथ में सांप पकड़ लिया था और बोला बेटी हूं तो डरूं क्यों? उन्होंने कहा कि जब से बहन अंतरिक्ष में गई है, तब से मैंने अखंड दीया जलाया है. सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष उड़ान ने उनके परिवार को खूब गौरवान्वित किया है.
आज सुबह हुई सफल लैंडिंगबता दें नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आईं. उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए हुई. इस अंतरिक्ष यान के जरिए 17 घंटे की यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौटे. ड्रैगन अंतरिक्ष यान के कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में स्पलैशडाउन किया.
इसके बाद अंतरिक्ष यान में सवार सभी यात्रियों के सेहत की जांच के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू हुई. यह दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. दोनों एक हफ्ते के लिए ही गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीनों तक रुकना पड़ा था.