Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना का असर अब थमने लगा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ 125 नए मामले आए जिसके साथ एक्टिव मामले बढ़कर अब 984 हो गए हैं. अगर अहमदाबाद की बात करें तो शहर में 24 घंटे में 29 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार को दर्ज 25 दर्ज किए गए, हालांकि यह एक मामूली बढ़ोतरी थी.
पिछले 24 घंटे में एक मौत
अहमदाबाद में लगातार छठे दिन एक भी कोरोना मौत दर्ज नहीं की गई और अगर सात दिनों की बात करें तो शहर में सिर्फ एक मौत दर्ज की गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में केवल एक मौत दर्ज की गई और गुजरात में इन सात दिनों की अवधि में सात मौतें दर्ज की गई हैं. गुजरात के इस मौत की सूचना जिले से मिली. इसी के साथ राज्य में अब सिर्फ 984 एक्टिव मरीज़ हैं.
Gujarat: 35 साल से फरार हत्या के दोषी को गुजरात एटीएस ने ढूंढ निकाला, ऐसे दिया सालों तक चकमा
गुजरात में 12.1 लाख लोग अब तक कोरोना से ठीक
अहमदाबाद और वडोदरा (11) को छोड़कर, अन्य सभी जिलों और शहरों में रोजाना पांच या उससे कम मामले दर्ज किए गए. रविवार को 33 में से 21 जिलों और दो शहरों में शून्य नए मामले दर्ज किए गए. 186 कोरोना मरीज़ों की छुट्टी के साथ, गुजरात में एक्टिव मामले 984 तक पहुंच गए. कुल में से, छह को वेंटिलेटर सपोर्ट की ज़रुरत है. गुजरात में 12.1 लाख लोगों अब तक कोरोना महामारी से ठीक हो चुके है. साथ ही राज्य ने पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक के लिए 6,104 लोगों को और 27,550 लोगों को दूसरी खुराक के लिए टीका लगाया .