Saurashtra University: सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने इस साल ही दो के बजाय एक दिन में तीन चरणों में परीक्षा लेनी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से परीक्षा चल रही है. 13-10-2022 को बीबीए प्रत्यक्ष कर (नया पाठ्यक्रम) सेमेस्टर-5 और बी.कॉम में एडिटिंग और कॉरपोरेट गवर्नेंस-1 के पेपर सेमेस्टर-5 के लेने हैं. हालांकि ये दोनों पेपर एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर को वायरल हुए थे. परीक्षा के टाइम टेबल की पुष्टि करते हुए उक्त दोनों विषयों की परीक्षा कब होनी थी, ये दोनों पेपर कैसे लीक हुए और इसके पीछे क्या मंशा है यह जांच का विषय है.


बीबीए का नया पेपर जारी
तुरंत ही बीबीए का नया पेपर जारी कर दिया गया है और जल्द ही बी.कॉम के पेपर की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण सुरेंद्रनगर जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है. चार हजार से अधिक छात्र बिना पेपर दिए अपने घर लौट गए. परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों पर पेपर भेजने का निर्णय लिया गया था.


Gujarat News: कांग्रेस को गांधी परिवार द्वारा ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलाये जाने के सवाल पर क्या बोले शशि थरूर? पढ़ें पूरी खबर


परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले भेजे गए प्रश्नपत्र
पहले सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से दो घंटे पहले ई-मेल से प्रश्नपत्र पहुंचाता था, जिसके बाद परीक्षा केंद्र के प्रशासक एक प्रति लेकर छात्रों को देते थे. हालांकि पिछले कुछ समय से एक बार फिर परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले और कुछ केंद्रों पर परीक्षा के समय से पहले पेपर वितरित किए जा रहे हैं. बीबीए और बी.कॉम. सेमेस्टर-5 की परीक्षा 13 अक्टूबर को होने वाली थी, तो दोनों परीक्षाओं के पेपर 12 अक्टूबर को अधिकांश केंद्रों पर पहुंचा दिए गए थे. प्रारंभिक चरण में ऐसा लगता है कि इस केंद्र में ही कहीं से पेपर लीक हुआ है.


ये भी पढ़ें:


Gir Somnath: परिवार में खुशहाली आएगी और बच्ची का होगा पुनर्जन्म, ये सोचकर परिजनों ने दे दी नाबालिग बेटी की 'बलि'