Rajkot Wedding: गुजरात के राजकोट में एक परिवार की भर-भर कर तारीफ हो रही है. दरअसल कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे भारत ने एक बुरा वक्त देखा. कोरोना काल में लाखों लोगों ने अपने चाहने वालों को खो दिया. इसी महामारी का शिकार हुआ था राजकोट का ये परिवार. वो साल 2020 था जब एक मां ने अपने बेटे को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया. बता दें कि, सम्राट कोटाडिया की शादी एकता से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. साल 2020 में चंदूभाई कोटाडिया और उनके बेटे सम्राट कोटाडिया की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इस मामले पर लड़की के पिता (एकता के पिता) प्रवीण पाम्भर ने जानकारी दी है.  

एकता के पिता प्रवीण पाम्भर ने कही ये बातएकता के पिता प्रवीण पाम्भर ने कहा, जब सम्राट ने बुखार होने की शिकायत की तो इस पर मेरे बड़े भैया ने कहा कि इस मामले को डॉक्टर को दिखाएं, लेकिन सम्राट ने अपने परिवार के डॉक्टर से अपनी परेशानियों को लेकर बात कि. उसने एक हफ्ते तक दवा ली, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. आठ दिन गुजर जाने के बाद भी उसे बुखार था. बाद में उसने कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाया, जो  पॉजिटिव आया. अगले दिन हमने चंदूभाई का भी कोरोना संक्रमण टेस्ट करवाया, वो भी पॉजिटिव आया. इसके बाद हमने दोनों (पिता और बेटा) को संभावना अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

Ahmedabad News: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 18 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

अस्पताल में ली अंतिम सांसइलाज के दौरान उनकी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. संभावना अस्पताल में उनका इलाज करीब 24 दिनों तक चला. 24 दिन के बाद फिर मैंने सम्राट को जायदस अस्पताल में और चंदूभाई को सिनर्जी अस्पताल में शिफ्ट करवाया. लेकिन अफसोस छह दिन अस्पताल में रहने के बाद दोनों ने अंतिम सांस ली. सम्राट अपने पीछे पत्नी एकता और दो बच्चों को छोड़ गए थे.

एकता की सास मिताबेन कोटाडिया ने कही ये बातबेटे के गुजर जाने के बाद परिवार को एकता और उनके बच्चों की दिन-रात चिंता सताने लगी थी. एकता की सास मिताबेन कोटाडिया ने कहा, बेटे के जाने के बाद हम उनके भविष्य के बारे में सोचने लगे की अब वो क्या करेंगे. मैं कई रात एकता के भविष्य के बारे में सोचते हुए ही बीता देती थी. एकता को भी नींद नहीं आती थी. हैम दोनों रोते रहते थे. ऐसे में सिताबेन ने एक बेटा गोद लेने का फैसला किया. जिसके साथ वो एकता की दोबारा शादी करवा सके. महीनों खोजने के बाद उनकी मुलाकात रवि असोडारिया से हुई.

एकता के पति रवि असोडारिया ने कही ये बातएकता के पति रवि असोडारिया ने कहा, मैं हमेशा ही लोगों की मदद करना चाहता था. जब उनके परिवार ने मुझे एकता के बारे में बताया तो मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गया. मैं बस उनके चेहरे पर खुशी देखना चाहता था. अगर मैं किसी को खुश कर सकूं तो ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात होगी.

एकता कोटाडिया ने कही ये बातएकता कोटाडिया ने कहा, सम्राट की मौत के बाद मेरे लिए जिंदगी जैसे खत्म सी हो गई थी. लेकिन परिवार के सदस्यों ने खासतौर पर मेरे परिजन और भाइयों की मदद से मैं ये फैसला ले सकी. मेरी सास ने इसमें बहुत अहम भूमिका निभाई. मैं ये सोंचने लगी थी कि अब मैं कभी दोबारा सेटल नहीं हो सकूंगी, लेकिन आज मैं सेटल महसूस कर रही हूं. 

एकता की सास मिताबेन कोटाडिया का समाज को संदेशएकता की सास मिताबेन कोटाडिया ने समाज को संदेश देते हुए कहा, समाज को मेरा यही संदेश है कि विधवा की दोबारा शादी होनी चाहिए. अगर कोई पुरुष या महिला जवानी में अपना पार्टनर खो देती हैं तो उन्हें दोबारा शादी करने की अनुमति देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Ahmedabad News: अहमदाबाद में रहने वाले जापानियों के लिए नॉन-वेज खाना सबसे बड़ी चुनौती, ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा फूड