रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है. यह भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के पवित्र बंधन का उत्सव है. इस मौके पर हर बहन अपने भाई की उन्नति के लिए कामना करती है. ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने वालीं अहमदाबाद की कमर मोहसिन शेख उनके लिए दुआ करती हैं. उन्होंने दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे वो पहली बार नरेंद्र मोदी जी से मिलीं और उन्हें राखी बांधा था. शेख ने ये भी बताया कि राखी बांधने के दौरान उनके लिए सीएम बनने की दुआ की और फिर पीएम बनने के लिए भी प्रार्थना की थी, जो कबूल हो गई.

कमर मोहसिन शेख ने कहा, ''मेरे पति एक पेंटर हैं, उनका नाम मोहसिन शेख है. वो आर्टिस्ट हैं तो हम उनकी प्रदर्शनियों के सिलसिले में लिए दिल्ली जाते रहते थे. वहां हमलगो दिलीप भाई के यहां रहते थे, वहां पर मोदी जी भी होते थे. जब हम पेंटिंग लेकर जाते थे और उन्हें दिखाते थे तो उन्हें यह बहुत पसंद आती थी. एग्जीबिशन हमेशा होते रहता था तो उनसे काफी मिलना होता था.'' 

जब पहली बार मोदी से मिलीं कमर मोहसिन शेख

उन्होंने आगे बताया, ''जब हम पहली बार मोदी जी से मिले, तो उन्होंने कहा, 'कैसी हो बहन?' ऐसे करके पूछा. उन्हें थप्पा मारने की आदत है, मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने कहा कि ठीक हूं भैया. फिर पूछा कि क्या करते हो, फिर मैंने अपने पति के बारे में बताया कि आर्टिस्ट हैं, हमलोग एग्जीबिशन के लिए आए हैं.'' 

'मैंने दुआ की, वो CM बने, फिर PM बने'

कमर मोहसिन शेख ने कहा, ''जब मैंने उन्हें पहली बार राखी बांधी, तो मैंने उनसे कहा कि भैया मैं आपके लिए दुआ करती हूं कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं संघ में अपने काम से खुश हूं, कहां मुझे ये आप बददुआ देती हो. बोले मेरे लिए यही काम अच्छा है. जब तक वो दिल्ली में होते थे तो मैं वहां जाकर राखी बांधती थी. फिर चुनाव हुए और वो गुजरात के सीएम बने. मैं उनके सीएम बनने के बाद उन्हें राखी बांधने गई, तो उन्होंने कहा, 'तेरी दुआ कबूल हो गई''. 

कमर शेख ने किस्सा बताते हुए आगे कहा, ''फिर मोदी जी ने मुझसे पूछा कि अब मेरे लिए क्या कामना करोगी, तो मैंने कहा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें'. वो बोले कि क्या बात करती हो. मेरा कोई बहन-भाई नहीं था तो वो मुझसे इतने प्यार से बात करते थे तो बहुत अच्छा लगता था.

'PM मोदी की मेहनत से हर जगह हिन्दुस्तान का नाम'

उन्होंने कहा, ''वो पीएम भी बने. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने जब मुझे बुलाया और कहा कि ये दुआ भी कबूल हो गई है. अब क्या दुआ करोगी? मैंने कहा कि अब दुआ करूंगी कि आप पूरी दुनिया पर राज करें तो वो भी हो गया. हर जगह, हर कोने में हिन्दुस्तान को तो नाम हुआ ही है. उनके हार्ड वर्क से हुआ है, उनकी मेहनत से हुआ है, मेरा इसमें कुछ भी नहीं है, लेकिन मेरी दुआएं उनके साथ हैं. मैं अभी भी उनके लिए प्रार्थना करती हूं कि आने वाले दिनों में उनकी सारी परेशानियां दूर हों और वो फिर से पीएम बनें.