IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय के स्थान पर अब अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज के साथ करार किया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर रहमानुल्ला गुरबाज नज़र आएंगे.
66,000 डॉलर के आधार मूल्य पर अफगान खिलाड़ी को चुना
विकेटकीपर-बल्लेबाज गुरबाज ने 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं. फ्रेंचाइजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात टाइटन्स ने 66,000 डॉलर के आधार मूल्य पर अफगान खिलाड़ी को चुना.
जो इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं. इसमें कहा गया है कि 20 वर्षीय गुरबाज राशिद खान और नूर अहमद के साथ अफगानिस्तान के तीसरे क्रिकेटर होंगे जो फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे.
28 मार्च को होगा पहला मुकाबला
टूर्नामेंट के बुलबुले में रहने की चुनौतियों का हवाला देते हुए रॉय के पिछले महीने आईपीएल से हटने के बाद टाइटन्स एक प्रतिस्थापन की तलाश में था. आईपीएल, जिसमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ शामिल हैं, 65 दिनों में महाराष्ट्र में चार स्थानों पर खेले जाएंगे. क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले रॉय को टाइटन्स ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में उनके आधार मूल्य 266,000 डॉलर में खरीदा था. आपको बता दें कि 28 मार्च को मुंबई में होने वाले अपने पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा