Gujarat News: छोटा उदयपुर जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाली एक चार साल की बच्चे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसने दरअसल अंधविश्वास के लिए बच्ची की बलि चढ़ा दी थी. इस घटना के बाद बीजेपी के विधायक अभय  सिंह तडवी ने मांग की कि अंधविश्वास पर रोक लगाने के लिए ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जो कि उदाहरण पेश करे. 

संखेड़ा के बीजेपी विधायक ने पीड़ित परिवार से उनके गांव जाकर मुलाकात की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तडवी ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि यह हत्या अंधविश्वास के कारण की गई है. इससे मेरे मन में गुस्सा है और इसने समुदाय की छवि खराब कर दी. मैंने गृह मंत्री हर्ष सांघवी से बात की है और जोर दिया कि ऐसा दंड मिले जो कि उदाहरण पेश करे. मामले में मृत्युदंड मिलना चाहिए ताकि कोई अंधविश्वास में शामिल ना हो.

अंधविश्वास का मामला मानने से पुलिस का इनकार

उन्होंने कहा कि बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन बीजेपी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी इसमें शामिल है उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. यह पुलिस को पता करना है कि आरोपी किसी तांत्रिक गतिविधि में शामिल था या नहीं. या उसने किसी और की मदद ली थी या नहीं.  हालांकि छोटा उदयपुर के एसपी इम्तियाज शेख का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है और वह पुलिस को गलत जानकारी दे रहा है. पीड़ित रीता तडवी की हालांकि अंधविश्वास के कारण जान नहीं ली गई है. 

 उन्होंने कहा कि घटनास्थल की जांच करने पर पता चला कि आरोपी कोई तांत्रित नहीं था. उसे धार्मिक या किसी आध्यात्मिक प्रैक्टिस की जानकारी नहीं थी. उसने पड़ोस की बच्ची को तब उठाया जब वह अपने घर पर सो रही थी. वह बच्ची के भाई को भी उठाना चाह रहा था. हालांकि मां अपने बेटे को बचाने में कामयाब रही है, आरोपी बच्ची को अपने घर ले गया था और उसकी हत्या कर दी.