Jamnagar Road Accident: गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में बीती रात एक तेज रफ्तार कार के गरबा कार्यक्रम (Garba Program) से घर लौट रहे लोगों के एक समूह के बीच घुस जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये. शहर के बी-डिवीजन थाने के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि कल रात डेढ़ बजे जामनगर-लालपुर रोड पर यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गयी लेकिन वह उससे निकलकर वहां से भाग निकला.


मृतक की पहचान आलू चरण के रूप में हुई
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आलू चरण (20) के रूप में हुई है और घायल लोगों में दो बच्चे भी हैं. उनके मुताबिक सभी घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी गयी है. उनके अनुसार सभी घायल दो पड़ोसी परिवारों से हैं. अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि चालक के विरूद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.


Kutch News: कच्छ में अवैध रेत खनन के आरोपी ने कार से RTI कार्यकर्ता को मारी टक्कर, हुए घायल, बेटे की मौत


कच्छ में आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला
गुजरात (Kutch) के कच्छ जिले में अवैध रेत खनन के आरोपी एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार से एक आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Worker) के स्कूटर को टक्कर मार दी. इस हमले में आरटीआई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए जबकि उनके 24 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना तीन अक्टूबर की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दो दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित