Jamnagar Crime News: जामनगर जिले के बेराजा गांव में सोमवार को ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुई बहस में चार लोगों के हमले में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गये. जामनगर के पंच ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में जगदीश मोलिया द्वारा दर्ज की गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उसने अपने पिता को अपने घर के पास से मिट्टी लोड करने के लिए एक ट्रैक्टर किराए पर लिया था. जब उनके घर के बगल में खड़ा ट्रैक्टर लोड किया जा रहा था, मोटरसाइकिल पर दो लोग मोलिया के पिता के पास पहुंचे और बहस करने लगे कि ट्रैक्टर सड़क में बाधा डाल रहा है.


दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी हो गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों शख्स वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद दो और लोगों को अपने साथ लेकर लौटा. ये लोग अपने साथ लाठी और लोहे की पाइप लाए थे. इन चार लोगों के नाम बृजराजसिंह सोढ़ा, विजयसिंह सोढ़ा, पादुभा जाला और शक्तिसिंह सोधा बताया गया है. इन्होंने कथित तौर पर मोलिया, उसके पिता, उसकी भाभी और उसकी भतीजी के साथ मारपीट की.


ABP News C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में ओवैसी की एंट्री से मुस्लिम वोटर्स पर कितना पड़ेगा असर? सर्वे में हुआ खुलासा


पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने कहा कि मोलिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ उनके परिजनों के घर की ओर भागा, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया और उस घर में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि मोलिया और उसके परिवार के तीन घायल सदस्यों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोलिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपी बृजराजसिंह, विजयसिंह, पादुभा और शक्तिसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 452 (अतिचार), 504 (शांति भंग) और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में ओवैसी की एंट्री से मुस्लिम वोटर्स पर कितना पड़ेगा असर? सर्वे में हुआ खुलासा