Fire in Jamnagar: गुजरात के जामनगर के एक होटल में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जानगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, जामनगर के कलेक्टर ने कहा कि दो तीन लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पार्घी ने कहा, "मोती खावड़ी के पास होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. होटल और होटल स्टाफ में 27 लोग थे. सभी सुरक्षित हैं. दो-तीन लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
इससे पहले जून महीने में गुजरात के वड़ोदरा में नंदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्राइट कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. घटना के बाद करीब सात सौ लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया था. वहीं, इसी साल फरवरी महीने में गुजरात स्थित अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक फार्मा कंपनी में आग लग गई थी. कंपनी के कर्मचारियों ने आग लगने के बाद शोर मचाया. इस घटना के बाद कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया था और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई थी. ज्वलनशील पदार्थों के चलते तेजी से आग फैल गई थी और स्थिति गंभीर हो गई थी.