Gujarat: जूनागढ़ के भवनाथ मेले में गए राजकोट के एक व्यक्ति पर रविवार दोपहर एक नागा साधु के शिष्य ने हमला कर दिया. हमला सिर पर कुल्हाड़ी से किया गया. पीड़ित की हालत गंभीर है और उसे आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है.

क्या है मामला?

वेब डिजाइनर हार्दिक पांड्या जिनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है वो रविवार को अपने दोस्त पार्थ चौहान के साथ भवनाथ मेले में गए. सप्ताह भर चलने वाले इस मेले को एक छोटा कुंभ माना जाता है और इसका आयोजन शिवरात्रि के आसपास किया जाता है.

Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस शिकायत के अनुसार, वे गिरनार की तलहटी में वडली चौक के पास एक अखाड़े में गए, जहां एक नागा साधु अपने शिष्य से झगड़ रहा था. दोनों ने साधु के पैर छुए और वापस आ गए. अचानक नागा शिष्य कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा और हार्दिक के सिर पर वार कर दिया.

लोगों ने शिष्य को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

मेले में पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त था और यह घटना पुलिस कर्मियों के सामने हुई. वहां मौजूद लोगों ने शिष्य को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां से रविवार रात उन्हें राजकोट के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बाद में उन्हें अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया.

Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार