Gujarat News: अहमदाबाद के हाटकेश्वर में असरानी परिवार के लिए 29 जनवरी लगभग दो दशकों में सबसे खुशी का दिन था क्योंकि एक लड़की का जन्म हुआ. बहुत ही शानदार अंदाज़ से इसका सेलिब्रेशन हुआ. उनके दादा नरेंद्र असरानी, ​​जो पेशे से गायक हैं, ने शाही स्वागत किया. राजकुमारी को घोड़े की नाल वाली गाड़ी में घर लाया गया. 

ग़ज़ल गायक मनहर उधास की लोरी बजाकर किया गया स्वागत

नन्ही स्वरा के स्वागत में संगीतकारों के एक बैंड ने 'डिकरी मारी लड़कवायी, लक्ष्मी नो अवतार, आई सोवे तो रात पाडे ने जागे तो सवार' ग़ज़ल गायक मनहर उधास की प्रसिद्ध एक लोरी बजाई.

यह भव्य उत्सव नरेंद्र भाई द्वारा समाज को यह संदेश देने का तरीका भी था कि एक बच्ची के पैदा होने पर इतनी ही ख़ुशी होनी चाहिए न कि उसके त्याग की बात होनी चाहिए. यह उसके माता-पिता हर्ष और ज्योति के लिए भी एक इमोशनल मोमेंट था.

इसके ज़रिये दिया सन्देश

नरेन्द्र असरानी के मुताबिक "आमतौर पर, हमें लड़कियों को जन्म देने के लिए माताओं को प्रताड़ित करने या नवजात लड़कियों को कूड़ेदान में छोड़े जाने की खबरें आती हैं.  हमने हमेशा कामना की है कि हमारे परिवार को कम से कम एक बच्ची का आशीर्वाद मिले. इसलिए, जब हमें खबर मिली कि ज्योति ने एक लड़की को जन्म दिया है, मैं अपनी खुशी को रोक नहीं पाया.”

दो दशक में मिली यह ख़ुशी

नरेंद्रभाई के आठ भाई और पांच बेटे हैं.  हर्ष के किसी भी चचेरे भाई की बेटियां भी नहीं हैं. इसलिए, जब स्वरा का जन्म हुआ, नरेंद्रभाई ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को "अपनी पोती के घर में स्वागत करने के लिए मूल विचार" की मांग की. कुछ ने सुझाव दिया कि हमें माँ और बच्चे पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करनी चाहिए, कुछ ने कहा कि हमें अच्छी धुन बजानी चाहिए. कुछ ने पोस्टरों से सजी बग्गी में स्वरा को घर लाने के लिए कहा, जिसमें लोगों से बच्ची को बचाने की अपील की गई थी.

बच्ची के माता-पिता को भी मिला सरप्राइज

वहीं स्वरा के माता-पिता को एक "छोटे उपहार" के बारे में सूचित किया गया था. बच्ची के पिता हर्ष के मुताबिक "जब हम अस्पताल से बाहर निकले, तो हम बग्गी और बैंड को देखकर हैरान रह गए. हमारी बेटी के स्वागत का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था''. जैसे ही जुलूस सोमवार को वृंदावन अपार्टमेंट में दाखिल हुआ, उत्सुक निवासी अपने घरों से बाहर आ गए और जल्द ही समारोह में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें:-

Bitcoin News: क्या बिटकॉइन अगले वित्तीय संकट का कारण बन जाएगा? एक टॉप अफसर ने कही ये बात

Ordnance Factory Launches: पीएम मोदी ने की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, फाइटर प्लेन से लेकर पिस्टल तक किया जाएगा तैयार