Gujarat Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक (IMD) शुक्रवार को भी गुजरात में अधिकतम तापमान 41 डिग्री होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान वही 23 डिग्री रहने का अनुमान है. साथ ही 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी जिससे धूल भरी हवाएं कमजोर पड़ जाएगी.
इन इलाकों में बनी रहेगी लू की सम्भावना
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन और सूरत और कच्छ में अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. कच्छ जिले में पिछले दिन दिनों लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान और गुजरात में आज भीषण गर्मी पड़ने वाली है. कुछ जगहों पर लू भी चलेंगी. इन दोनों राज्यों में तेज गर्मी के साथ-साथ कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. यह धूल भरी हवाएं कल और परसो तक तेज हो जाएगी. 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी जिससे धूल भरी हवाएं कमजोर पड़ जाएगी.
पिछले दिनों यह रहा हाल
कल गुरूवार को दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जो राज्य में लू बढ़ जाने का सबब बना. साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री को छू गया. बुधवार को भी यही स्थिति बनी रही. साथ ही मंगलवार को गुजरात के 28 मौसम केंद्रों में से 10 में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी गांधीनगर में भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया और दोपहर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.