Gujarat News: साधु रामकृष्णानंद उर्फ राजभारती ने मंगलवार को सुसाइड कर ली. उसने यह चरम कदम इसलिए उठाया, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उसे और उसकी गतिविधियों को उजागर करने वाला एक पत्र और उसकी ऑडियो-वीडियो क्लिप चल रही थी. जूनागढ़ तालुका थाने के सूत्रों ने बताया कि राजभारती ने खड़िया गांव में अपने खेत में अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

सूत्रों ने बताया कि जूनागढ़ में पिछले कुछ दिनों से एक पत्र चर्चा में था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह मुस्लिम है और उसका असली नाम हुजेफा है. हमेशा समाज सेवा में विश्वास रखने वाले राम बापू की संपत्ति को उसने बेच दिया, जबकि राजभारती व्यापार में विश्वास रखता है. उसने रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया और कई महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाया. वीडियो क्लिप में साधु को शराब पीते हुए दिखाया गया. एक महिला को गले लगाते हुए उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो गई.

बता दें कि सुसाइड से कुछ समय पहले ही राजभारती की शराब के गिलास और एक लड़की के साथ तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ था. जूनागढ़ शहर के झंजराडा गांव में स्थित श्री खेतलियादादा आश्रम में राजभारती दस वर्षों से महंत के रूप में रह रहे थे.  आरोप था कि लोगों को गुमराह करने के लिए हिंदू साधु के तौर पर काम कर रहा था. पिछले दस वर्षों में राजभारती ने कोई सामाजिक कार्य नहीं किया. राजभारती पर आरोप है कि पिछले दस सालों में उसने अपने बनाए स्कूल और दो हॉस्टल को भी बेच दिया. वो हमेशा अपने ही हित के लिए काम करते रहे.

ये भी पढ़ेंः

Gujarat Court: गौ महिमा में डूबे गुजरात के जज, सुनवाई में गाय के बारे में बताए ऐसे-ऐसे फैक्ट्स, पढ़कर चौंक जाएंगे आप