पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में शनिवार (6 सितंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले मालवाहक रोपवे के ढह जाने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई.
इस रोपवे का इस्तेमाल मांची से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.
इन लोगों की हुई मौत
इस दुखद घटना में कुल 6 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कर्मचारी और 2 अन्य व्यक्ति शामिल हैं. इस हादसे ने पावागढ़ में चल रहे विकास कार्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मालवाहक रोपवे का इस्तेमाल पावागढ़ के मांची इलाके से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री आसानी से पहुँचाने के लिए किया जाता था.
पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीमों को सूचित किया गया. दोनों टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया.
हादसे की जांच शुरू
हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. इस त्रासदी से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है.