Gujarat Rape Cases: गुजरात में पिछले दो सालों में बलात्कार के कम से कम 3796 और सामूहिक बलात्कार के 61 मामले दर्ज किये गये. राज्य सरकार ने गुरूवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वर्तमान बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान अपने लिखित उत्तर में बताया कि दिसंबर, 2021 तक, प्राथमिकियों में आरोपी बताये गये 203 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना बाकी है.


सर्वाधिक मामले अहमदाबाद से


गृहविभाग का भी कामकाज संभाल रहे पटेल राज्य में दर्ज किये गये बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार के मामलों के बारे में कांग्रेस विधायकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वाधिक 729 ऐसे मामले अहमदाबाद में दर्ज किये गये जबकि सूरत में 508, वड़ोदरा में 183, छोटा उदेपुर में 175 और कच्छ में 175 ऐसे मामले सामने आये. उन्होंने सदन को बताया कि इसी प्रकार पिछले दो सालों में अहमदाबाद में सामूहिक बलात्कार के 16, राजकोट में सात, सूरत में पांच तथा वड़ोदरा एवं अमरेली में चार चार मामले दर्ज किये गये.


Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार


अन्य राज्यों में है यह हाल


एक संबंधित प्रश्न के उत्तर में गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 8028 मामले दर्ज किये गये. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांघवी ने कहा कि गुजरात में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 8000 दर्ज किये गये जबकि महाराष्ट्र में ऐसे 31,954 और राजस्थान में 34,535 मामले सामने आये. जब सांघवी ने राजस्थान विधानसभा में हाल में बलात्कार के मामलों पर चर्चा के बारे में कुछ टिप्पणी की तब अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य ने उन्हें रोक दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी ‘अनपयुक्त’ है और ‘विधानसभा के नियमों के अनुसार नहीं’ है. उन्होंने इन टिप्पणियों को कार्यवाही से निकाल दिया.


Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा