Gujarat News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ विधायक सी. जे. चावडा (C J Chavda) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में विपक्षी दल का संख्या बल घटकर 15 रह गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चावडा दिसंबर 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले के विजापुर से चुने गए थे. चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की थी. 


राज्य विधानसभा के अधिकारी ने बताया कि तीन बार के विधायक ने गांधीनगर में सदन के अध्यक्ष शंकर चौधरी को सुबह में अपना इस्तीफा सौंपा. चावडा पहली बार 2002 में गांधीनगर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 2012 में गांधीनगर उत्तर सीट से चुने गए थे और 2022 तक विपक्षी दल के मुख्य सचेतक थे. चावडा ने 2022 में अपनी सीट बदली और विजापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए. 



चावडा से पहले इस नेता ने दिया था इस्तीफा
वह कांग्रेस के उन 17 विधायकों में शामिल थे जो राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2022 में चुने गए थे. इससे पहले, आणंद जिले के खम्भात से कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के इन दो विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी का संख्या बल घट कर 15 रह गया है. 


राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के रवैये से नाखुश चावडा 
चावडा ने इस्तीफे की वजह मीडिया को बताई. उन्होंने कहा, ''मैं 25 वर्ष से कांग्रेस के कार्य़कर्ता के रूप में काम कर रहा हूं. आज सुबह इस्तीफा दे दिया. वजह यह है कि पूरे देश की जनता आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से आनंदित है. इसमें सभी पार्टी को भागीदार होना चाहिए लेकिन इस पार्टी ने जो रवैया अपनाया है उससे मैं नाराज हूं. गुजरात के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी विश्व नेता के रूप में उभर रहे हैं. जो काम कर रहे हैं हमको उनका साथ देना चाहिए. कांग्रेस में रहकर साथ नहीं दे पाता इसलिए कांग्रेस को छोड़ दिया.''


ये भी पढ़ें- Exclusive: क्या भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल? खुद दिया जवाब