Ranjanben Bhatt News: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले गुजरात में बीजेपी के दो नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वडोदरा सांसद रंजनबेन भट्ट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रंजनबेन भट्ट ने निजी कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. लगातार तीसरी बार पार्टी ने उन्हें दिया टिकट था. पिछले कुछ दिनों से उनके खिलाफ विरोध हो रहा था. इसके साथ ही साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार ने भी चुनावी मैदान में उतरने से इनकार किया है.
साबरकांठा से भीखाजी दुधाजी ठाकोर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक भीखाजी दुधाजी ने व्यक्तिगत कारणों से चुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया है. साबरकांठा से बीजेपी की ओर से भीखाजी दुधाजी ठाकोर को टिकट दिया गया था.
वडोदरा से रंजनबेन भट्ट का चुनाव लड़ने से इनकार
वडोदरा सांसद रंजनबेन भट्ट ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने लिखा,'' मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं''. बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान रंजनबेन भट्ट ने रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर थी. इस बार बीजेपी ने उन्हें तीसरी बार वडोदरा सीट से उम्मीदवार बनाते हुए मौका दिया था.
गुजरात में 7 मई को सभी सीटों पर वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वडोदरा लोकसभा सीट पर रंजनबेन भट्ट के नाम का ऐलान हुआ है, तब से बीजेपी अंदर नेताओं के बीच विरोध के स्वर उठने लगे थे. शहर के अलग-अलग हिस्सों में रंजनबेन भट्ट के विरोध में पोस्टर्स और बैनर भी लगाए गए थे. गुजरात की कुल 26 में से 22 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इसमें रंजनबेन भट्ट समेत 4 महिलाओं के नामों की घोषणा की गई थी. गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक दिन तीसरे चरण में मतदान होगा. प्रदेश की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: