Gujarat News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद पठान ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. पठान ने कहा कि उन्होंने एआईएमआईएम गुजरात के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला की वजह से यह फैसला लिया, जिन्होंने दावा किया कि उनकी गुजरात में पार्टी को मजबूत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पठान ने कहा, "मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ईद के बाद मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करूंगा


नाराजगी की ये है वजह


नाराजगी के कारणों के बारे में पूछे जाने पर, पठान ने आरोप लगाया, वे कहते हैं, ”हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एआईएमआईएम के गुजरात प्रमुख साबिर काबलीवाला (Sabir Kabliwala) पर आरोप लगाया की उनको पार्टी चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है , कोई रोड मैप नहीं है, कोई रणनीति नहीं है. वह केवल बीजेपी की मदद कर रहे हैं ,ऐसी पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने का कोई मतलब नहीं रह जाता.


Gujarat HC: अहमदाबाद में याचिकाकर्ता और पोक्सो आरोपी दामाद पर लगाया गया 20 हजार का जुर्माना, जानिए- क्या है मामला


विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM को झटका


पठान को पहले एआईएमआईएम का अहमदाबाद शहर अध्यक्ष नामित किया गया था और बाद में उन्हें पार्टी का राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया. उनका इस्तीफा एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की निगरानी के लिए अहमदाबाद की यात्रा के कुछ दिनों बाद आया है.


Gujarat News: PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा लेटर, की उनके कामों की सराहना