Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है. पीएम मोदी के अनुसार, यह कच्छ का पहला धर्मार्थ सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसमें 200 बिस्तरों की सुविधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भुज में अस्पताल लोगों को सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा. 


मिलेंगी ये सब सेवांए 


पीएम मोदी ने कहा, 200 बेड का ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कक्ष के लाखों लोगों को सस्ती और बेहतरीन इलाज की सुविधा देने वाला है. ये हमारे सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के परिवारों को और व्यापार जगत के अनेक लोगों के लिए भी उत्तम इलाज की गारंटी बनकर सामने आने वाला है. साथ ही यह इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी आदि जैसी सुपर स्पेशियलिटी-सेवाएं प्रदान करता है. 


Gujarat HC: युवतियों की चौंकाने वाली हत्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए HC ने पुलिस को जांच के दिए आदेश


सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा मिलेगी


अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आरोग्य से जुड़े इतने बड़े कार्यक्रम के लिए कच्छवासियों और गुजरात को बहुत बहुत बधाई हो. भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज और कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भुज में अस्पताल लोगों को सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा.  


Gujarat News: DRI ने एयरपोर्ट पर 42 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे से आई एक महिला को पकड़ा