Gujarat Morbi Wall Collapse: गुजरात के मोरबी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नमक बनाने वाली फैक्ट्री की दीवार गिरने से करीब 12 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग इसमें घायल हो गए और अभी भी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं इस घटना में अपनी जान गंवा चुके मजदूरों के परिवारों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है.
मिलेगा 4 लाख रुपये मुआवजामोरबी की हलवद जीआईडीसी में मरने वाले मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है. गुजरात सरकार की तरफ से इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
पीएम राहत कोष से भी मुआवजे का एलान मोरबी में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र ही स्वस्थ हों. स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से पीड़ित परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारीघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से मृतकों को घायलों को निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर अभी भी काफी संख्या में मजदूर दबे हुए हैं. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें