Presidential Elections 2022: एनसीपी विधायक कंधल जडेजा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया है. सोमवार को वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जडेजा ने खुलासा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी महिला नेता को वोट दिया है. यह कदम शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए एक झटका है, जिसने राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया है.


किस पार्टी से कौन उम्मीदवार हैं
मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है. एनडीए की द्रौपदी मुर्मू इस इस पद को भरने के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के आमने-सामने हैं.


Gujarat ATS: मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन जब्ती मामले में गुजरात एटीएस की कार्रवाई, पंजाब से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


NDA की उम्मीदवार को इन दलों का समर्थन
बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना, झामुमो, जद (एस), ओपी राजभर की एसबीएसपी, शिवपाल यादव की पीएसपी, और राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जैसे कई क्षेत्रीय और विपक्षी दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू का वोट शेयर लगभग दो-तिहाई तक पहुंचने की संभावना है. आज के चुनावों में ये आंकड़ा 61 फीसदी से अधिक हो सकता है.


कब होगी वोटों की गिनती?
निर्वाचित होने के बाद, द्रौपदी मुर्मू आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी और सर्वोच्च संवैधानिक पद पर काबिज होने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी. वह इससे पहले 2015 से 2021 तक झारखंड के नौवें राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुकी हैं. आपको बता दें कि, मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी.


ये भी पढ़ें: Presidential Election: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राष्ट्रपति चुनाव में किया वोट, विपक्ष का दावा - नहीं होगी कोई क्रॉस वोटिंग