Gujarat Monsoon Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को अरब सागर और गुजरात के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. इसकी उत्तरी सीमा दीसा से होकर गुजर रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि तीन-चार दिनों में मानसून के और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. रविवार की शाम आंधी के बाद सोमवार को शहर में जहां बारिश नहीं हुई वहीं अधिकतम तापमान एक दिन में करीब 7.8 डिग्री गिरकर 43.3 डिग्री से 35.5 डिग्री पर आ गया, हालांकि ह्यूमिडिटी (Humidity) का स्तर अधिक रहा.


आंकड़ों के अनुसार कहां कितनी बारिश हुई


राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे तक 20 तालुकों में बारिश हुई थी. डांग जिले के अहवा में 38 मिमी बारिश हुई. इसके बाद खेरगाम, नवसारी में 25 मिमी बारिश हुई. वाघई, डांग, डोलवन, तापी में 10 मिमी बारिश हुई, अहमदाबाद के पास धोलेरा में 3 मिमी बारिश हुई.


Gujarat Schools News: गुजरात के स्कूलों में उठी संस्कृत पढ़ाने की मांग, RSS से जुड़े एक संगठन ने कही ये बात


अहमदाबाद में रविवार देर रात आया था तूफान


अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के अनुसार, रविवार देर रात अहमदाबाद में आई आंधी में 130 से अधिक पेड़ उखड़ गए और लगभग 10 होर्डिंग गिर गए थे. इसके कारण पांच वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे. इस मामले में सबसे अधिक नुकसान जोधपुर और बोदकदेव क्षेत्रों में हुआ था. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली.


एएमसी सिटी इंजीनियर हरपालसिंह जाला ने जानकारी देते हुए बताया था कि, “जोधपुर, बोदकदेव और एसजी हाईवे पर तेज हवाओं के कारण 130 से अधिक पेड़ उखड़ गए हैं. सड़क किनारे लगे होर्डिंग भी गिरे हैं, जिससे नुकसान हुआ. मैनहोल में गिरे पेड़ों के पत्ते फंसने से भी जलजमाव की सूचना भी सामने आई. रुकावटों को तुरंत हटा दिया गया.”


ये भी पढ़ें-


Gujarat Riot 2002: कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना, पूछा- गुजरात दंगों के लिए क्या तत्कालीन मुख्यमंत्री कभी जवाबदेह ठहराए जाएंगे?